कांग्रेस आज पैदल यात्रा से करेगी अंबा दर्शन

अमरावती/ दि. 29- शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज सोमवार शाम 6.30 बजे बालाजी मंदिर जयस्तंभ चौक से अंबादेवी तक पैदल यात्रा से दर्शन करने का आयोजन किया है. जिसमें सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, अध्यक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, एड. दिलीप एडतकर, भैया पवार, किशोर बोरकर, जयश्री वानखडेे सहित सभी युवक कांग्रेस एनएसयूआई, सेल के पदाधिकारी सहभागी होंगे. वे सभी पदाधिकारियों को अपने साथ कार्यकर्ताओं को लेकर आने का आवाहन शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया है. अमरावती के कुल दैवत अंबा माता, एकवीरा माता के दर्शन किए जायेंगे.





