कांग्रेस युवा नेता गुड्डू हमीद की बहन तरन्नूम लडेगी मनपा चुनाव
प्रभाग क्र. 15 से की दावेदारी पेश

अमरावती/ दि. 17 – आगामी महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस युवा नेता गुड्डू हमीद की बहन डॉ. नाजीया तरन्नुम ने प्रभाग क्र. 15 (छाया नगर- पठान पुरा गट- क) से कांग्रेस पार्टी से इच्छुक उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है.
डॉ. नाजीया तरन्नूम कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता गुड्डू हमीद की बहन है. गुड्डू हमीद समाज सेवा और जनहित के कार्यो में सक्रिय सहभाग निभाते आ रहे है. जनता के सामाजिक मुद्दों को समझने और समाधान करने से हमेशा जनता के साथ खडे रहते है और उनका साथ देते है. कोरोना महामारी के कठिन दौर में उनके असधारण प्रयासों और सराहनीय योगदान को देखते हुए ‘कोरोना योध्दा’ सम्मान से नवाजा गया. अपनी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक कार्यो के कारण उनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड मानी जाती है. उनके पिता मरहूम अब्दुल हमीद, माता मरहूम शहजादी हमीद की राजनीति में अच्छी खासी पकड थी और समाजी कार्यो में उनका योगदान हमेशा रहा. उनके माता-पिता ने खास तौर पर लडकियों की शिक्षा को बढाने के लिए शिक्षा की बुनियाद सन 1990 में डाली. आज नेशनल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल पठानपुरा और सुफिया उर्दू मीडिल छाया नगर से हजारों बच्चे तालिम हासिल कर रहे है. वही उनकी बेटी डॉ. नाजीया तरन्नुम वर्तमान में ‘सूफिया यूनिक मुस्लिम महिला वेलफेयर सोसायटी’ की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है. वे स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही है. विशेष रूप से पश्चिमी क्षेत्र में लडकियों की शिक्षा को बढावा देने, छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास और सही करियर मार्गदर्शन प्रदान करने में उनकी अहम भूमिका रही है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मरीजों के लिए उत्कृष्ट सेवा दी है. उनका लक्ष्य समाज में महिला सशक्तीकरण और समावेशिता को मजबूती देना है, ताकि हर वर्ग को समान अवसर मिल सके.





