चांदूर रेल्वे नगर परिषद पर कांग्रेस का हल्लाबोल

नप के कामकाज पर भडके पूर्व विधायक जगताप

चांदूर रेल्वे/ दि.28 – साल 2016 से 2021 तक नगराध्यक्ष व नगरसेवकों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मुख्याधिकारी व कर्मचारियों ने नगर परिषद में अपनी मनमानी शुरू कर दी है. सभी नागरिकों को विविध समस्याओं का सामना करना पड रहा है. जिसमें नागरिकोें की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और मुख्याधिकारी को आडे हाथों लिया.
शहर में पिछले चार वर्षों से नियमित रूप से साफ सफाई न किए जाने से नाले के किनारे कचरे का ढेर लगा है. शहर के बिचो बीच यह नाला है और नाले का दुषित पानी और कचरा रास्तों पर जमा हो रहा है. वही शहर के आठवडी बाजार में भी नाले के किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है यहां सब्जीवाले अपनी दूकाने लगाते है और इस दूकानों से लोग सब्जिया खरिदते है जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य से भी नगर पालिका खेल रही है, ऐसा आरोप पूर्व विधायक जगताप ने लगाया. शहर के बिचोबिच स्थित नाले में कचरा भर जाने से परिसर में दुर्गंध फैल रही है. जिसकी वजह से विद्यार्थी व नागरिक अस्वस्थ्य है.
शहर में जलापूर्ति की पाईपलाइन का काम बडे प्रमाण में शुरू है. जिसकी वजह से सिमेंट के रास्ते खोद दिए गए. रास्ते पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. जिससे बडी दूर्घटना होने की संभावना है. विद्यार्थी और नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इस संदर्भ में शहर कांग्रेस कमिटी ने अनेकों बार नागर पालिका को निवेदन दिए और समस्या का निराकरण करने की मांग की. लेकिन मुख्याधिकारी व कर्मचारियों द्बारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से आखिरकार पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद पर हल्लाबोला और अनेक मुद्दे उपस्थित किए. सभी समस्याओं पर मंगलवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन मुख्याधिकारी द्बारा दिया गया.
पूर्व विधायक जगताप ने मुख्याधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि मंगलवार तक कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस समय प्रा. प्रभाकर वाघ, शिट्टू सुर्यवंशी, देवानंंद खुने, अमोल होले, निवास सुर्यवंशी, हर्षल वाघ, सुमेध सरदार , महेश कलावटे, प्रफुल कोकाटे, बालू देशमुख, राजू लांजेवार, संदिप शेंडे, पंकज मेश्राम, शरद घासले, दिनेश वाघाडे, सक्षम वानखडे, रितेश शेलके, हाजी अनिस भाई सौदागर, अनिल फरकाडे, दीपक अग्रवाल, अर्पित चौधरी, जाकीर भाई, रमेश गिरडकर, सतिश देशमुख उपस्थित थे.

Back to top button