कांग्रेस की मंदाकिनी भारसाकले का अध्यक्ष पद हेतु नामांकन
दर्यापुर में सांसद बलवंत वानखडे रहे मौजूद

* सभी 25 सीटों के लिए भी उतारे नगरसेवक के उम्मीदवार
दर्यापुर/ दि. 17- 2 दिसंबर को होने जा रहे नगर परिषद के आम चुनाव हेतु आज सोमवार को अंतिम दिन नामांकनों का रेला उमडा. दर्यापुर नगराध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार मंदाकिनी भारसाकले ने सांसद बलवंत वानखडे और अन्य वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया. उसी प्रकार पंजे के सभी 25 सीटों के नगरसेवक पद उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किए. गले में कांग्रेस के दुपट्टे डाले. कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पार्टी की जय जयकार कर रैली निकाली. चुनाव अधिकारी एसडीओ रावसाहब दराडे मुख्याधिकारी विकास खंडारे और तहसीलदार डॉ. रवीन्द्र वानखडे को पर्चे के अनेक सेट सौंपे.
सांसद को विश्वास
कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने भरोसा जताया कि दर्यापुर की जनता न केवल नगराध्यक्ष बल्कि नगरसेवक की सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को काम से लग जाने का आवाहन किया. बलवंत वानखडे ने आशावादी होते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन पालिका और पंचायत चुनाव में बेहतरीन रहेगा. कांंग्रेस के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में गले में पंजे का दुपट्टा डालकर इस समय मौजूद थे.





