अमरावती से बेंगलुरु, दिल्ली उडानों पर विचार
केंद्रीय मंत्री मोहोल का डॉ. बोंडे को जवाब

अमरावती /दि.3 – सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा अमरावती एयरपोर्ट से पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरु करने की मांग संबंधी पत्र का उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब देते हुए कहा कि, अमरावती से बेंगलुरु, दिल्ली उडान पर विचार किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने एक पत्र पुणे, नई दिल्ली और बेंगलुरु के लिए उडान योजना अंतर्गत फ्लाइट शुरु करने के लिए मांग की थी. इस पत्र का जवाब देते हुए उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल को एक पत्र लिखकर कहा है कि, विमान उपलब्धता तथा तकनीकी प्रक्रियाओं के आधार पर किसी भी क्षेत्र के लिए उडान सेवाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया जाता है.
उन्होंने लिखा है कि, वर्तमान में मुंबई-अमरावती-मुंबई सेवा शुरु है. अमरावती से नई दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु के लिए उडान सेवाएं प्रारंभ करने के संबंध में आपके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर वाणिज्यिक व्यवहार्यता, यात्री मांग और विमानन संबंधित आवश्यक मानकों के अनुरुप विचार किया जाएगा.





