प्रतिबंधित एचटीबीटी बीजों की खेप धरी गई
सवा लाख रुपए का माल बरामद

अमरावती/दि.9 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलकम पॉइंट के निकट कृषि विभाग के दल ने छापे की कार्रवाई करते हुए राज्य में विक्री व वितरण हेतु प्रतिबंधित रहनेवाले एचटीबीटी बीजों की खेप पकडी. साथ ही इस कार्रवाई में करीब सवा लाख रुपए मूल्य के 100 पैकेट एचटीबीटी बीज जब्त किए गए. इस समय बोगस बीजों की खेप के साथ रहनेवाले गोकुल जाधव सहित अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
कृषि विभाग के बीज निरीक्षक एवं विभागीय गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक संजय पाटिल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (4), 340 (2), बीज अधिनियम की धारा 7 (सी), पर्यावरण अधिनियम की धारा 15, अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 व 9, वजन व माप अधिनियम की धारा 6, बीज अधिनियम की धारा 7 व 8 तथा बीज नियंत्रण आदेश की धारा 3 व 9 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की है.





