रामपुरी कैम्प में पकडी गई अवैध दवाओं की खेप

एफडीए ने छापा मारकर की कार्रवाई

* तीन आरोपी नामजद, मामले की सघन जांच जारी
अमरावती/दि.4 – स्थानीय अन्न व औषधी प्रशासन विभाग के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरी कैम्प में मनपा गार्डन के पास स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर वहां से बडे पैमाने पर दवाईयों के अवैध स्टॉक को जब्त किया. इस मामले को लेकर एफडीए द्वारा गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में एफडीए द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर रामपुरी कैम्प में मनपा गार्डन के सामने स्थित एक फ्लैट पर किराए से रहनेवाले राहुल प्रतापसिंह ठाकुरानी (29) व विश्वनाथ प्रतापसिंह ठाकुरानी (23, रामपुरी कैम्प, लुल्ला लाइन गली नं. 3) तथा धनंजय अंबुलकर (यवतमाल) के यहां गुप्त सूचना के आधार पर एफडीए के दल द्वारा छापा मारा गया, तो फ्लैट में अलग-अलग बैग एवं कार्टन में दवाईयों का स्टॉक बरामद हुआ. जिसकी खरीदी व विक्री के बारे में तीनों आरोपियों के पास कोई रसीद या अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं थे. इन दवाईयों में गर्भपात की दवाईयों, कामोत्तेजक दवाईयों सहित गुंगी लानेवाली व नशे जैसी आदत पडनेवाली दवाईयों का समावेश था. यह बात जनस्वास्थ के लिहाज से बेहद गंभीर रहने के चलते एफडीए द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस तथा औषधी व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम की धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.

Back to top button