कानफाडे विद्यालय में संविधान दिवस उत्साह से

मोशी/ दि. 27 – स्थानीय अण्णासाहब कानफाडे विद्यालय में मुख्याध्यापक एडी जुनघरे की अध्यक्षता में एवं थानेदार राहुल आठवले की उपस्थिति में बुधवार को संविधान दिवस उत्साह से मनाया गया. विद्यार्थियों ने शहर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर संविधान जागृति का प्रयत्न किया. प्रभात फेरी के माध्यम से मतदान जागृति करते हुए विद्यार्थियों ने विविध पोस्टर और नारे प्रदर्शित किए.
थानेदार राहुल आठवले ने विद्यार्थियों से मोबाइल से दूरी बनाए रखने का आवाहन कर अपने माता-पिता तथा गुरूजनों के दर्शाए रास्ते पर चलने की सीख दी. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान महान है. उसने कई देशों को अपने यहांं इस प्रकार का संविधान बनाने की प्रेरणा दी है. मुख्याध्यापक ए.डी. जुनघरे ने भारतीय संविधान की उज्वल परंपरा की जानकारी दी. बाबासाहब आंबेडकर के आदर्श जीवन के अनुपालन का आवाहन किया. संचालन सुखदा बारस्कर ने किया. आभार ए.एस. टिक्कस ने व्यक्त किया.





