बडनेरा शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से संविधान दिन मनाया गया

अमरावती/दि.29– बडनेरा में शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से संविधान दिन मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक नईबस्ती बडनेरा में रविवार 26 नवंबर को किया गया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद मजीद बापू कुरैशी ने की. सर्वप्रथम संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया गया. पश्चात संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तमराव भैसने, संजय बोबडे, प्रकाश पहुरकर, शहंशाह, छायाताई बनसोड, प्रा. कृष्णराव गभने, प्रा.सिंग, अर्चना बोबडे, शेख ईसा, पीर मोहम्मद, प्रमोद मेश्राम, राजश्री कुत्तरमारे, ललिता तायडे, अरुणा गायकवाड, पद्मा कोडापे, मिलिंद अहिर, गजानन धंदर, सचिता गायकवाड, गारुडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संजय बोबडे ने किया.





