बाबासाहब को अभिवादन कर निकाली संविधान सम्मान रथयात्रा
अभारिपा का 66वें वर्धापन दिवस पर आयोजन

पुरे 1 माह करेगी जिले का भ्रमण,3 नवबंर को शिराला में समापन
अमरावती/दि.03– अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के 66वें वर्धापन दिवस निमित्त मंगलवार की दोपहर स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से महामानव बाबासाहब के पुतले का अभिवादन कर रथयात्रा निकाली गयी. यह रथयात्रा अमरावती से शुरु होकर पुरे जिले में भ्रमण करते हुए शिराला में 3 नवंबर को समाप्त होगी.
66 वें वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर रथयात्रा अभारिप अमरावती जिला की ओर से आज सुबह डॉ. बाबासाहब पुतला परिसर से मान्यवरों के हाथों झंडी दिखा कर संविधान सम्मान रथयात्रा व बाईक रैली को रवाना किया. यह बाईक रैली अमरावती के विभिन्न मार्गो से होते हुए वलगांव पहुंची जहां से संविधान सम्मान रथयात्रा को रवाना किया गया. रथयात्रा जिले भर में पुरे 1 माह तक अनेकों तहसील व गांव से गुजरकर 3 नवंबर को सुबह शिराला के देशमुख सभागृह में पहुंच कर समाप्त होगी. रथयात्रा रवाना करते समय मिलिंद तायडे, प्रा. प्रदिप दंदे, एड. महेन्द्र तायडे, एड. दिगंबर पाटील,पंजाबराव रामटेके, विजय गायकवाड, विनय तायडे, अनिल बादशे, रियाजभाई, मनीष जावरकर, प्रज्ञा सरोदे, पंजाब सुखदान, अशोक कुर्हाडे, प्रा. मिलींद वानखडे, अनिल खंडारे, वाल्मिकी डोंगरे, संजु भालेराव, सनी रंगारी, नरेश आठवले, सुरेश दहीकर सुरेश कांबले, राजा तायडे, चंदु कांबले, अवधुत शेंडे सहित सैकडो की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद थे.





