विकसित भारत को दिशा देने वाला जरिया है संविधान : रविराज देशमुख
इर्विन चौक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को किया अभिवादन

अमरावती/दि.27 -पूरे देश में संविधान दिन मनाया जाता है. 1949 में 26 नवंबर को इसी दिन भारतीय संविधान सभा ने संविधान का स्वीकार किया था, इसके स्मरणार्थ यह दिन मनाया जाता है. देश के नागरिकों को संविधान के महत्व को समझाने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिन मनाया जाता है. इसी पार्श्वभूमीवर भाजपा अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने अमरावती शहर के इर्विन चौक स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि, विकसित भारत को दिशा देेनेवाला जरिया यानी संविधान है. इस समय उन्होंने उपस्थित सभी को संविधान दिन की शुभकामनाएं दी.





