अजीत दादा की सभाओं में किया गया संविधान घोषणाओं का पाठ

सरेराह किया था अगवा

अकोट/दि.26- उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांगे्रेस पार्टी अजीत पवार के सर्वेसर्वा अजीत दादा पवार ने आज नगर पालिका चुनाव प्रचार हेतु तूफानी दौरा कर अकोला जिले की अकोट, हिवरखेड,तेल्हारा के पार्टी के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवारों हेतु संयुक्त सभा अकोट में संबोधित की. अजीत दादा ने घडी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आवाहन कर विकास की भागीरथी लाने का वादा किया. पार्टी के संगठन महासचिव एवं विधायक संजय खोडके और वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी इस समय मौजूद थे. उसी प्रकार अकोट की सभा में संविधान दिवस उपलक्ष्य संविधान की मूल घोषणाओं का पाठ सभी नेताओं ने मंच से किया. अजीत दादा को सुनने हजारों की संख्या में लोग उमडे थे. उसी प्रकार अजीत दादा ने चिखली और देउलगांव राजा में भी जनसभाओं को संबोधित किया.

Back to top button