न्यू अमरावती रेलवे स्टेशन पर नये प्लेटफार्म का निर्माण करें
पूर्व सांसद नवनीत राणा की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र

अमरावती/ दि. 4-न्यू अमरावती रेलवे स्टेशन पर केवल एक ही प्लेटफार्म उपलब्ध होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है. यात्रियों को सुविधा हो इस उद्देश्य जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नये प्लेटफार्म की मांग की है. अमरावती- नरखेड रेलवे मार्ग पर नियमित रूप से अनेक रेल गाडिया चलाई जाने से दिनोंदिन यात्रियों की संख्या बढ रही है. बढती हुई यात्रियों की संख्या को देखते हुए एक प्लेटफार्म अपर्याप्त जिसके चलते यात्रियों को चढने उतरने में परेशानी होती है, ऐसा पत्र में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने लिखा और तत्काल दूसरे प्लेटफार्म की मंजूरी देकर निधि का प्रावधान किए जाने की मांग की.
उसी प्रकार स्थानीय मेमो ट्रेन के टाइमटेबल में सुधार किए जाए, पंढरपुर आषाढी यात्रा के लिए चलाई जानेवाली विशेष ट्रेन में सामान्य डिपों की संख्या बढाई जाए, ऐसी भी विनती उन्होंने रेल मंत्री को भेजे गये पत्र में की और साथ ही पत्र की प्रति मध्य रेलवे के महा व्यवस्थापक, मुंंबई व भुसावल मंडल प्रबंधक को भी भिजवाई.





