यशोदा नगर चौक पर 25 लाख रुपए की लागत से लैम्प-घडी स्तंभ का निर्माण
विधायक रवि राणा एवं मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया लोकार्पण

* भीमटेकडी के 15 परिसरों का किया दौरा
* साफसफाई का किया निरीक्षण
अमरावती/दि.26-विधायक रवि राणा विधायक और मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने यशोदा नगर चौक पर 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित आकर्षक दीप घडी स्तंभ का आज उद्घाटन किया. इसके बाद, दोनों ने यशोदा नगर, उत्तम नगर, भीमटेकडी, संजय गांधी नगर, शिक्षक कॉलोनी, बेनोडा, शांति निकेतन आदि क्षेत्रों का पैदल दौरा करनिरीक्षण किया और अपने साथ मौजूद संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए तत्काल कदम उठाने के स्पष्ट निर्देश दिए.
इस अवसर पर विधायक राणा ने भीमटेकडी तक पैदल जाकर सबसे पहले शांतिदूत गौतम बुद्ध की पूजा-अर्चना की और विश्व रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रवि राणा ने शांतिदूत गौतम बुद्ध और विश्व रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का जयघोष किया. इस समय उपस्थित उपासक और उपासिकाओं ने भी शांतिदूत गौतम बुद्ध का उद्घोष किया. विधायक रवि राणा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में विकास योजनाओं में भी गति लाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को मंजूर निधि से सभी विकास कार्य शुरू करने और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. भीमटेकडी परिसर में में अशोक स्तंभ, सभागार, पेयजल सुविधा, सुलभ शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा. राणा ने निर्देश दिए कि ओपन थियेटर और फाउंटेन लाइट के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं. राणा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यह भीमटेकडी मेरे विधानसभा क्षेत्र में है. विधायक रवि राणा ने आश्वासन दिया कि यहां का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. उन्होंने 1966 में स्थापित भीमटेकडी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए इसके सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. शांतिदूत भीमटेकडी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात विधायक रवि राणा ने कही. इसके साथ ही उन्होंने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा से मनपा की निधि से यहां विकास कार्य करने की अपील की.
विधायक रवि राणा ने आयुक्त सौम्या शर्मा के काम को बहुत अच्छा बताते हुए उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर भीमटेकडी समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष और पदाधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी और युवा स्वाभिमान के निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मनपा के अधिकारी शहर अभियंता पवार, बोबडे, चव्हाण, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाधव और अन्य अधिकारी शामिल थे. जबकि पदाधिकारियों में भारत शहारे, किशोर तायडे, गोपाल इंगले, रमेशचंद्र रंगारी, घनशाम आकोडे, आनंद तायडे, उत्तमराव शिंगणापुरे, पी.टी.खडसे, तिडके, कुसुम वानखडे सहित सुनील राणा, पूर्व नगरसेविका संध्या टिकले, शैलेंद्र कस्तुरे, सोनाली नवले, नितीन बोरेकर, उमेश ढोणे, सचिन भेंडे, दिनेश सेठिया, प्रा.संतोष बनसोड, हर्षल रेवणे, आशीष गावंडे, अर्चना तालन, लक्ष्मणराव लाठेकर, मिलींद कहाले, महेश मुलचंदानी, प्रकाश कठाने, विनोद मुधोलकर, उद्धव कराले, स्वानंद पहुलकर, अनुप अग्रवाल, तुषार दुधे, भुषण पाटणे, निलेश भेंडे, विलास मालवीय, अमोल पवार, पंकज सुरडकर, मकसुद भाई, धनंजय लोणारे, नितीन तायडे, धिरज मोरे, अभिषेक कोरे, उमेश वानखडे, संजय गायकवाड, गौतम हिरे, सद्दाम हुसेन, हरिभाऊ नाडे, छोटु आकोटकर, नितीन कलंबे, प्रविण आकोडे, वंदना जामनेकर, नंदा सावदे, भरत सहारे, गोपाल इंगले, लता अंबुलकर, सविता नेवारे, शोभा किटके, नीता खडसे, नंदा पाचडे, किर्ती लोहरे, सुनिता राऊत, दीपा धाकडे, कोकिला इंगले, किर्ती लोरे, सुनिता उके, राजेश तरडेजा, शिल्पा साखरकर, शितल पवार, मंदा राऊत, उषा गावंडे, शितल भोंबे, कुसुम वानखेडे, कमला राऊत,अल्का लकडे, शुभम जनबंधु, रश्मि ताडे, वैशाली आकोडे, मेघा ढबाले, भारती वानखडे, कांता मोंडे, लता गवई, आदि उपस्थित थे.





