राजकमल रेलवे पुल का निर्माण जल्द हो शुरु
शहर युवक कांग्रेस ने लोनिवि को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.15- अमरावती शहर के बीचोबीच स्थित तथा रेलवे पटरी के दोनों ओर बसे क्षेत्रों को आपस में जुडनेवाले राजकमल चौक रेलवे उडानपुल को अचानक ही आवाजाही के लिए बंद कर दिए जाने के चलते अमरावती शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गई है और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड रहा है. ऐसे में नागरिकों को इन समस्याओं व दिक्कतों से छुटकारा दिलाने हेतु राजकमल चौक रेलवे उडानपुल को जल्द से जल्द तोडकर उसके स्थान पर नए रेलवे पुल का निर्माण त्वरीत किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन शहर युवक कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया.
इस संदर्भ में युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष वैभव देशमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि, रेलवे उडानपुल के अचानक ही बंद हो जाने की वजह से शहर में अस्तव्यस्त हुई यातायात व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार, जिला पालकमंत्री, रेलवे विभाग व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. साथ ही रेलवे एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग ने रेलवे उडानपुल पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया है. जिसके चलते हाल ही में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान नागरिकों को अच्छी-खासी तकलिफों का सामना करना पडा. वहीं अब आगामी दिनों में नवरात्रौत्सव व अंबा देवी की यात्रा का प्रारंभ होगा. इस दौरान लोगों को हमालपुरा, कांग्रेस नगर, चपराशीपुरा, बिच्छु टेकडी जैसे विभिन्न इलाकों से राजकमल चौक होते हुए अंबा देवी व एकवीरा देवी के दर्शनों हेतु आने-जाने में काफी दिक्कते होना तय है. इस ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया कि, उडानपुल को सभी तरह के वाहनों सहित पैदल राहगिरों की आवाजाही के लिहाज से बंद कराए हुए करीब 20 दिनों का समय हो चुका है. परंतु इस दौरान पालकमंत्री सहित किसी भी जनप्रतिनिधि ने पुराने पुल को गिराने और उसके स्थान पर नया रेलवे उडानपुल बनाने के बारे में कोई भी धीर-गंभीर बैठक प्रशासन एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग व रेलवे विभाग के साथ नहीं की. इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया गया कि, जब स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट में रेलवे उडानपुल को जर्जर व खस्ताहाल बताया गया था, तो फिर इस रेलवे उडानपुल पर रंगरोगन, लाईट व्यवस्था व सौंदर्यीकरण के लिए करोडों रुपयों का खर्च करते हुए नागरिकों के गाढे पसीने की कमाई को बर्बाद क्यों किया गया. इसके लिए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता-1 व उपविभागीय अभियंता-2 के खिलाफ फौजदारी मामले दर्ज कर उनकी सघन जांच की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष वैभव देशमुख व पूर्व पार्षद मुन्ना राठोड सहित समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, सागर कलाने, आशिष यादव, नितिन काले, अक्षय साबले, एनएसयुआई के अध्यक्ष संकेत साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश धुरटकर, योगेश बुंदेले, आकाश गेडाम, शुभम बांबल, धनंजय बोबडे, संकेत भेंडे, कौस्तुभ देशमुख, शुभम भुयार, मोहित भेंडे, श्रेयस धर्माले, चैतन्य गायकवाड, शंतनु देशमुख, शुभम हिवसे, प्रियल मोहोड, अंकुश टोपले, कुणाल गावंडे, सूरज खैरे, विधान केने, ओम बोबडे, निशांत देशमुख एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





