निर्माण कार्य मजदूर की बेटी बनी अधिकारी
आकांक्षा गावंडे का कनिष्ठ भूवैज्ञानिक पद चयन

अमरावती /दि.12 – जिद्द, कडी मेहनत और शिक्षा के बल पर जीवन बदल सकता हैें यह एक निर्माण कार्य मजदूर की बेटी ने कर दिखाया आकांक्षा निलिमा प्रदीप गांवडे ने अपनी मेहनत और लगन के चलते सफला हासिल की हैे. जिसमे उसका चयन महाराष्ट्र राज्य जलापूर्ति विभाग के भूजल सर्वेक्षण व विकास यंत्रणा (जी.एस.डी.ए.) कनिष्ठ भूवैज्ञानिक इस गट -ब प्रतिष्ठित पद पर किया गया हैं.
आकांक्षा ने विपरित परिस्थितियोे को मात देकर यह सफला हासिल की हैं. उसकी इस सफलता मेें उसकी मां निलिमा गावंडे का त्याग हैें. आकांक्षा की मां मसाला कारखाने में कामगार के तौर पर कार्यरत वह कभी-कभी घरकाम भी करती हैे उसने अपने कठोर परिश्रम से आकांक्षा को शिक्षा दिलवाई. परीक्षा के तैयारी के दौरान आकांक्षा के पिता की दुर्घटना मेें मौत हो थी. इस परिस्थिति में उसने हार नही मानी और पिता की मोैत के दुख से उभरकर पुन: परीक्षा की तैयारी शुरू की उसने उस कठीन परिस्थिति में मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख शाला में शिक्षिका के तौर पर काम करते हुए अभ्यास शुरू रखा और यह सफलता हासिल की. उसने एमपीएससी की परीक्षा मेें केवल सफलता ही नही हासिल की बल्कि 141 अंक लेकर ओबीसी महिला संवर्ग में राज्य मेे पांचवा स्थान प्राप्त किया. आकांक्षा ने कठोर परिश्रम और लगन तथा अपनी मां की प्रेरणा के जोर पर अनेक प्रतिकुल परिस्थितियों को मात कर यह सफला हासिल की हैं वह आज अनेक युवतियोे के लिए प्रेरणा बनी हैं.





