अवैध तंबाखुजन्य पदार्थ से लदा कंटेनर जब्त

ट्रक चालक गिरफ्तार, कुर्‍हा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.10- ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र में कुर्‍हा पुलिस द्बारा गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित तंबाखुजन्य उत्पादों की ढुलाई कर रहे ट्रक व कंटेनर को जब्त किया गया. जिसमें से करीब 9 लाख रुपए मूल्य के अवैध व प्रतिबंधित तंबाखूजन्य उत्पादों की खेप बरामद की गई. साथ ही ट्रक चालक उमेश भानू यादव (37, अर्जुन नगर, कालापाठा, बैतूल, म.प्र.) को हिरासत में लेने के साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए अन्न व औषध प्रशासन को सूचीत किया गया.
एफडीए द्बारा की गई पंचनामें की कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ब्रांड वाले सुगंधीत तंबाखू व तंबाखूजन्य उत्पादों की खेप का मूल्य आखा गया. जिसके बाद 45 लाख रुपए मूल्य वाले कंटेनर ट्रक क्रमांक जी जे 9773 सहित कुल 54 लाख 40 हजार 400 रुपए के माल को कब्जे में लेते हुए अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, चांदूर रेलवे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन तथा कुर्‍हा पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआई अनुप वाकडे के नेतृत्व में पीएसआई विलास थुल, पोहेकां अनिल निघोट, पोहेकां उमेश वाघमारे, पोकां दर्पण बनसोड, चालक पोकां सागर निमकर के पथक द्बारा की गई.

Back to top button