पुराने विवाद पर ठेकेदार को वाहन से कूचला, पत्नी घायल
मॉर्निंग वॉक करते समय आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

* चांदूर बाजार शहर के वलगांव रोड की घटना
* मृतक का था मुरूम व रेत का व्यवसाय
* आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त
चांदूर बाजार (अमरावती)/दि.19 – मुरूम के पुराने विवाद को लेकर बिल्डींग मटेरियल व्यवसायी और उसकी पत्नी को आज सोमवार 19 जनवरी को सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय सोची समझी साजिश के तहत चारपहिया वाहन से कूचल दिया गया. इस हादसे में ठेकेदार की मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई जाती हैं. मृतक का नाम निलेश सुरेश बदुकले (42) हैं. जबकि आरोपी का नाम अजय भुजंगराव लंगोटे (42) हैं. यह घटना चांदूर बाजार थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित ऑरेंज लाइन शाला के सामने घटित हुई. पुलिस ने इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया हैं. इस घटना से चांदूर बाजार शहर में खलबली मच गई हैं. पुलिस ने घटनास्थल से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक मूल ब्राम्हणवाडा थडी निवासी निलेश बदुकले यह चांदूर बाजार में शिरजगांव बंड रोड पर गोपाल नगर परिसर में अपने परिवार के साथ रहकर ठेकेदारी और बिल्डींग मटेरियल का काम करता हैं. उसका इस व्यवसाय से जुडे थूगांव पिंपरी निवासी अजय भुजंगराव लंगोटे (42) के साथ मुरूम के व्यवसाय को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते उसने निलेश को जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार 19 जनवरी को सुबह 6.30 बजे के दौरान निलेश अपनी पत्नी सरिता बदुकले के साथ वलगांव रोड स्थित ऑरेज लांईन शाला के समाने से मॉर्निंग वॉक कर रहा था तब एक महिंद्रा कंपनी की गाडी क्रमांक एमएच 27/ बीएक्स 0421 रोड से गई और वह गाडी सामने जाकर नंदीनी बार के सामने से पलटकर वापिस आयी. उस समय बदुकले दम्पति मॉर्निंग वॉक करते हुए टोम्पे कॉलेज की तरफ आ रहे थे. वलगांव रोड पर ऑरेंज लाइन शाला के सामने इस गाडी ने सडक किनारे चल रहे बदुकले दम्पति को पीछे से आकर उडा दिया. इस कारण इस हादसे में निलेश बदुकले के सीर पर गंभीर चोटे आ गई. साथ ही उसकी पत्नी सरिता बदुकले भी बुरी तरह जख्मी हो गई. संबंधित वाहन का चालक अजय लंगोटे था. उसने बदुकले दम्पति को द्बेषभावना के चलते सोची समझी साजिश के तहत हत्या करने के इरादे से उडाया रहने का आरोप चांदूर बाजार थाने में दर्ज की गई शिकायत में किया गया. गंभीर रूप से घायल दम्पति को घटनास्थल पर उपस्थित शिरजगांव बंड निवासी बालू सदाशीव आकोटकर ने अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना की जानकारी मृतक के पिता को मिलने के बाद वे तत्काल चांदूर बाजार पहुंचे. पश्चात पुलिस स्टेशन पहुंंचकर शिकायत दर्ज की. पिता सुरेश हिम्मतराव बदुकले (71) ने अपनी शिकायत में अजय लंगोटे पर हत्या करने का आरोप किया हैं. घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर भाग गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजय लंगोटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 281, 125 (अ) और 187 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तालश कर उसे गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया हैं.
* बेरहमी से दम्पति को उडाया
निलेश बदुकले और उसकी पत्नी सरीता बदुकले सुबह 6 बजे घर से निकले थे और मॉर्निंग वॉक करते हुए वलगांव रोड से जा रहे थे.उस समय आरोपी ने आपने चारपहिया वाहन से चांदूर बाजार से खरवाडी की तरफ जाते समय उन्हें देख लिया और नंदिनी बार की तरफ से वाहन पलटाकर दम्पति को बेरहमी से उडा दिया. मृतक और उसकी पत्नी सडक किनारे से पैदल जा रहे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सडक किनारे लगे पेविंग ब्लॉक पर गाडी के टायर मार्क दिखाई दे रहे थे.