अमरावती में एमआईएम के नामांकन फॉर्म वितरण को लेकर विवाद

प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी यूसुफ पूंजानी ने जारी किया स्पष्टीकरण

अमरावती /दि.13 – जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी के भीतर नामांकन फॉर्म वितरण को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों के बीच पार्टी संगठन में उठे इस मुद्दे ने कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच चर्चाओं को तेज कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शहर अध्यक्ष हाजी इरफान के नेतृत्व में चुनावी तैयारियां चल रही हैं, बावजूद इसके इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म एक पूर्व नेता को सौंपे जाने की चर्चाएं सामने आईं. इस कथित व्यवस्था से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता असहज बताए जा रहे हैं, जबकि उनकी चुप्पी ने आंतरिक गुटबाजी की अटकलों को हवा दे दी है.
ज्ञात रहे कि, अमरावती के मुस्लिम बहुल इलाकों में एमआईएम का प्रभाव मजबूत माना जाता है, लेकिन ऐसे विवाद पार्टी की एकजुटता और सार्वजनिक छवि पर असर डाल सकते हैं. एक स्थानीय कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा. जाहीर तौर पर पार्टी का चुनावी कामकाज शहर अध्यक्ष के पास होना चाहिए, फिर फॉर्म वितरण किसी और के जिम्मे क्यों दिया गया? वरिष्ठ नेताओं की खामोशी कई सवाल खड़े करती है.
विवाद बढ़ता देख एमआईएम महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यूसुफ पूंजानी ने एक वीडियो जारी कर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि पार्टी के इच्छुक उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म शहर अध्यक्ष हाजी इरफान के पास ही उपलब्ध हैं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से सीधे शहर अध्यक्ष से संपर्क करने को कहा. साथ ही यह भी बताया गया है कि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज जलील एवं महाराष्ट्र उपाध्यक्ष हाजी यूसुफ पूंजानी के निर्देशानुसार, मनपा चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों के फॉर्म का वितरण 13 दिसंबर से शुरु किया गया है और दावेदारी का फॉर्म पेश करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. इस दौरान रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान के अरकान कॉलोनी, यूसुफ पैलेस के सामने, ताजनगर पुल के पास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में इच्छुकों द्वारा फॉर्म हासिल करते हुए अपनी दावेदारी दाखिल की जा सकती है. साथ ही इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एमआईएम के अमरावती शहर अध्यक्ष हाजी इरफान से उनके मोबाइल क्र. 7020267065 व 9373320448 पर संपर्क किया जा सकता है.

 

Back to top button