महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 76 लाख वोटों पर विवाद
‘वंचित’ के मुखिया एड. आंबेडकर की याचिका पर 25 जून को फैसला

* बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित
मुंबई./दि.24- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित धांधली को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर द्वारा दायर याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में 25 जून को महत्वपूर्ण फैसला आने की उम्मीद है. वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर ने आरोप लगाया है कि मतदान का समय समाप्त होने के बाद यानि शाम 5 बजे के बाद 76 लाख लोगों ने मतदान किया, जो कि एक बड़ी अनियमितता है. उन्होंने अपनी याचिका में इस बात पर जोर दिया है कि पिछले विधानसभा चुनावों और 2024 के चुनाव में शाम 5 बजे के बाद हुए मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय अंतर है.
एड. आंबेडकर ने दावा किया कि मतदान प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ हुई हैं. उन्होंने बताया कि 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से 19 सीटों पर घोषित वोटों से अधिक मतदान हुआ. वहीं, 76 सीटों पर कम मतदान दर्ज किया गया, जो कि चिंता का विषय है. प्रकाश आंबेडकर ने अदालत से यह भी मांग की है कि शाम 5 बजे के बाद हुए मतदान का वीडियो उपलब्ध कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने चुनाव आयोग पर नियमों का पालन न करने का भी आरोप लगाया है. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति गिरीश कुलकर्णी और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की खंडपीठ के समक्ष हुई. अब सबकी निगाहें 25 जून पर टिकी हैं, जब इस हाई-प्रोफाइल मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट इन गंभीर आरोपों पर क्या रुख अपनाता है.





