सोयी पत्नी की गर्दन पर चलाई कुल्हाडी, ली जान

बुलढाणा के उटी बुद्रुक में भीषण वारदात

बुलढाणा /दि.9 – जलगांव जामोद तहसील के उटी बुद्रुक ग्राम में रविवार रात क्रोधित पति ने नींद में मशगुल पत्नी की कुल्हाडी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. भीषण वारदात में मृत पत्नी का नाम लक्ष्मी पवन धुंदाले (24) है. बताया जाता है कि, 28 साल के पति को लक्ष्मी ने कह दिया था कि, तू कुछ काम का नहीं. बाहर जा और मर जा. इस बात से गुस्साए पवन ने लक्ष्मी को परलोक पहुंचा दिया.
पुलिस ने बताया कि, पवन द्वारा किए गए कुल्हाडी के वार से लक्ष्मी की जगह पर ही जान चली गई. ग्राम पुलिस पाटिल संदीप सदाशिव गटमने ने सोमवार सबेरे जलगांव जामोद थाने को खबर दी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के अनुसार अपराध दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार किया है. निरीक्षक नितिन पाटिल के मार्गदर्शन में आगे जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया कि, वारदात से आरोपी पवन के माता-पिता काफी घबरा उठे थे. वे सर्द रात में घर के बाहर निकले और उन्होंने पुलिस पाटिल को वारदात की जानकारी दी. जलगांव जामोद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. आरोपी पवन और उसकी पत्नी लक्ष्मी दोनों ही खेतीहर मजदूर थे. दोनों को 7 माह की बेटी है. दिल दहला देनेवाली घटना में अबोध बच्ची का मातृछत्र खो जाने पर दुख व्यक्त करते हुए ग्रामीण उस बच्ची का क्या दोष, यह सवाल उठा रहे हैं.

Back to top button