कनवर्ट टू ओपन राउंड पवित्र पोर्टल भर्ती

143 उर्दू शिक्षकों को जल्दी मिलेगा नियुक्ति, विधायक संजय खोडके ने दी जानकारी

* अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन की संजय खोडके एवं विधायक सुलभा खोडके से मुलाकात और महत्वपूर्ण चर्चा
अमरावती /दि. 25 – अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना (एएमयूएसएस) की ओर से गुलशन कॉलोनी नवसारी, अमरावती में विधायक संजय खोडके एवं विधायक सुलभा खोडके से राज्य कार्याध्यक्ष अब्दुल राजिक हुसैन के नेतृत्व में मुलाकात की गई. इस अवसर पर युवा नेतृत्व यश खोडके, जिला सचिव नईम हुसैन, जिला कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान, राकांपा अमरावती शहर अध्यक्ष मोईन खान की प्रमुख उपस्थिति रही.
मुलाकात में पवित्र पोर्टल झ उर्दू शिक्षक भर्ती (चरण-2) के अंतर्गत कन्व्हर्ट टू ओपन राउंड विषय पर विस्तृत चर्चा हुई तथा दोनोें विधायकों को निवेदन सौंपा गया. राज्य में पवित्र प्रणाली उर्दू शिक्षक पदभरती (फेस-2) में कुल 258 रिक्त पद भरने हेतु प्रक्रिया शुरू की गई थी. पहले राउंड में केवल 100 उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई और समांतर फेरी में 15 पद भरे गए जबकि 143 पद रिक्त रह गए.
6 अगस्त 2001 के शासन निर्णय अनुसार यदि आरक्षित प्रवर्ग से योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं. तो वे रिक्त पद खुले प्रवर्ग से भरे जाने के निर्देश हैं. अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठण पिछले तीन महिनों से संजय खोडके एवं शिक्षा आयुक्त, पुणे के सतत संपर्क में है. इस मुलाकात में संजय खोडके ने आश्वासन दिया कि फेस-1 की तर्ज पर फेस-2 में भी कन्वर्ट टू ओपन राउंड आयोजित कर, उर्दू माध्यम केे 143 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे. यहां भी उल्लेखनीय है कि फेस-1 शिक्षक भर्ती में कनवर्ट टू ओपन राउंड के माध्यम से, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक, विधायक संजय खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जरिए 872 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया है. इस अवसर पर आकोट से शाहिद अली, दर्यापुर से खालिद खतीब, अचलपुर से मोहम्मद वासिक समेत बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button