सिंधी समाज और अधिकारियों की समन्वय समिति बनी
मामला फ्री लीज होल्ड राइट का

* दस्तावेज तैयार कर लें अभय योजना का लाभ
* अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी का आह्वान
अमरावती/दि.18-भारत पाकिस्तान विभाजन 1947 को सिंध पाकिस्तान में अपना घर दुकान सब एक झटके में छोड़कर आनेवाले सिंधी समाज के लिए 15,5,2025 को राजस्व मंत्रालय के तरफ से जारी परिपत्रक सिंधी समाज के विस्थापितों को फ्री लीज होल्ड राईट के अधिकार के लिए महसूल विभाग द्वारा सी निकाला गया है. शिविर लगाकर जल्द गति से सभी लाभार्थियों को 1947 भारत पाकिस्तान विभाजन के समय से आज तक नजूल के भूखंडों पर बैठे थे, उन्हें उनका विभाजन के समय सिंध में छोड़े हक का मोबदला मिलना चाहिए, इस तरह का परिपत्रक राजस्व मंत्रालय मुंबई से पूरे महाराष्ट्र के विस्थापित सिंधी बंधुओं के लिए प्रकाशित हुआ था. 17 जून 2025 को शाम 5:30 बजे अमरावती जिलाधिकारी आशीष येरेकर की अध्यक्षता में सिंधी समाज के पाँच अनुभवी व्यक्तियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय, अमरावती में किया गया. यह बैठक शाम 6:30 बजे संपन्न हुई. इस बैठक में जिला अधिकारी आशीष येरेकर, उप जिलाधिकारी जाधव एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. अमरावती तथा अचलपुर के उपविभागीय अधिकारीगण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सहभाग लिया.
बैठक में उप जिलाधिकारी जाधव ने महाराष्ट्र शासन के शासन निर्णय (जीआर) के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं शर्तों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने इस प्रक्रिया हेतु आवश्यक दस्तावेजों के प्रकारों की भी जानकारी दी. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राज्य सचिव जयंत डेहनकर, भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ पश्चिम विदर्भ के अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, आसनदास हेमवानी, राजूभाई राजदेव, अमर गेही तथा नरेश धमाई भी उपस्थित रहे. सिंधी समाज एवं शासकीय अधिकारियों के सहयोग से इस प्रक्रिया को तीव्रता से आगे बढ़ाने हेतु एक समन्वय समिति का गठन किया गया है, जो इस कार्य को संगठित रूप से संपन्न करने में सहयोग करेगी. संपूर्ण सिंधी समाज से अपील की जा रही है कि वे आवश्यक दस्तावेज शीघ्र अतिशीघ्र तैयार करें ताकि ‘अभय योजना’ के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का समय पर लाभ उठाया जा सके.
समिति के सदस्य
गठित समन्वय समिति में अध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, उपाध्यक्ष आसनदास हेमवानी, सदस्यगण बलदेव बजाज, राजुभाऊ राजदेव, दीपक दादलानी, अमर गेही, राजेश तड़रेजा, नरेश धमाई, शैलेन्द्र मेघवानी, ठाकुरदास हासानी, तुलसी सेठिया का समावेश है.





