जांच की रफ्तार में कमी होने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण -देवेन्द्र फडणवीस

हिं.स./दि.२२
मुंबई-राज्य में कोरोना का संक्रमण तेज रफ्तार से बढा़ रहा है. किंतु जांच की रफ्तार कम जिसके कारण राज्य में दिनों दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसा प्रतिपादन विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता फडणवीस ने आगे कहा कि शुरूआती दौर में राज्य में कोरोना का संक्रमण मात्र ७ प्रतिशत था. जून में बढक़र १७ से १८ प्रतिशत हो गया है. यह सब जांच में कमी के कारण हो रहा है.
विरोधी पक्ष नेता फडणवीस ने कहा कि राज्य में अब संक्रमण का प्रतिशत बढक़र २४ हो गया है. इसका यह अर्थ हुआ कि यदि १०० लोगों की जांच की जायेगी तो उसमें २४ लोग कोरोना संक्रमित पाए जायेंगे. मुंबई में संक्रमण की दर २१ से २७ प्रतिशत के बीच स्थिर है. क्योंकि १ जुलाई से १५ जुलाई के बीच अंदाजन रोजाना सिर्फ ५५०० लोगों की ही जांच हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कोरोना से मरनेवाले लोगों की भी कोमोवेश यही स्थिति है. विपक्ष के नेता फडणवीस ने आगे कहा कि दिल्ली में केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शहा के हस्तक्षेप के बाद वहां की परिस्थिति में काफी बदलाव आया है. वहां कोरोना की जांच की रफ्तार में काफी तेजी आयी है. जिसकी बदोलत कोरोना संक्रमण की दर ३० से ३६प्रतिशत घटकर अब केवल ६प्रतिशत रह गई है. वहां इस महामारी से मरनेवालों की संख्या में भी काफी कमी आयी है. राज्य सरकार को अब जागना होगा. कम से कम दिल्ली को देखकर तो सरकार जागे.

Back to top button