कोरोना जांच शुल्क में ३०० रुपए की कमी, अब देने होंगे १९०० रुपए

हिं.स./दि.१३

मुंबई – प्रदेश सरकार ने कोरोना की जांच दर को एक बार फिर से कम करने का फैसला किया है. इससे कोरोना संक्रमितों को टेस्ट कराने के लिए ३०० रुपए कम देने पडेंगे. बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. टोपे ने बताया कि, संक्रमित मरीजों का कोरोना सैंपल लेकर उसकी जांच रिपोर्ट देने के लिए २२०० रुपए के बजाय अब १९०० रुपए लिए जाएंगे. स्वैब कले्नशन सेंटर, कोरोना केयर सेंटर, क्वारंटाइन सेंटर से स्वैब लेकर जांच करने पर २५०० रुपए के अब २२०० रुपए लिए जाएंगे. जबकि मरीज के घर जाकर स्वैब लेने पर जांच के लिए २५०० रुपए देने पडेंगे. टोपे ने कहा कि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठीत समिति की सिफारिशों के आधार पर नई दर निश्चित की गई है. सरकार ने निजी लैब के लिए जांच की अधिकतम दर तय की है.

Back to top button