जोशी मार्केट में कोरोना जांच केंद्र
200 व्यापारियों ने करवायी जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – स्थानीय जोशी मार्केट के व्यापारियों की व प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारियोें कोरोना जांच के लिए कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 200 व्यापरियों ने व कर्मचारियों ने कोरोना की जांच करवायी. कोरोना जांच शिविर में डॉ. संदीप पाटबागे, नगीन जयस्वाल, विजय जयस्वाल, अरविंद मांडलिया, शषेन बडगुजर, राजू बुंदिले, सुनील बोरकर, राजेश राठोड ने सहभाग दिया.
इस समय नवीन चोरडिया, प्रदीप पटवा, मितेश पटवा, कपील वर्मा, नंदलाल वासरानी, प्रकाश वासरानी, राहुल वासरानी, हिरा वासरानी, नाना चौधरी, भरत देसाई, विजू हरवानी, पीयूष घूंडियाल, आनंद जोशी, प्रतीक झंवर, करण वोरा उपस्थित थे.





