
अमरावती/दि.१-कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी कम होने लगी है. रविवार को कोरोना के ७ मरीज पाए गए. जबकि कोविड अस्पताल में उपचार ले रहे ९ मरीज ठीक होने से उनको डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या ९६ हजार ५१९ हो चुकी है. वहीं ९४ हजार ८७८ मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है. हाल की घड़ी में ग्रामीण इलाकों में ५२ और मनपा क्षेत्र के २८ कुल मिलाकर ८० मरीज एक्टीव है. इनमं से २५ मरीजों का कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं मनपा क्षेत्र में २१, ग्रामीण क्षेत्र के ३४ मरीज होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे है.
संभाग में १५ मरीज मिले
संभाग के पांच जिलों में रविवार को १५ मरीज मिले है. इनमें अकोला में १, यवतमाल में २, बुलढाणा में ३, वाशिम में २ और अमरावती में ७ मरीजों का समावेश है. संभाग में अब तक मरीजों की संख्या 3 लाख 56 हजार 723 हो चुकी है. इनमें से 5603 मरीजों की मृत्यु हुई है. वहीं 3 लाख 50 हजार 561 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है.