अमरावती/दि.29- इस समय कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने हेतु सरकार की ओर से विभिन्न उपाय किये जा रहे है. साथ ही प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीकाकरण भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से राज्य सहित देश में संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक कम हुई है. लेकिन इन दिनों दुनिया के अन्य कई देशों में एक बार फिर कोविड संक्रमण का असर देखा जा रहा है. साथ ही आगामी दिनों में पर्व व त्यौहारों का दौर शुरू होनेवाला है. ऐसे में बडी संख्या में लोगबाग एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना कर सकते है. इस स्थिति की वजह से अमरावती शहर में कोविड संक्रमण का असर न फैले, इसके लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सभी शहरवासियों से कोविड त्रिसूत्री नियमों का पालन करने को लेकर आवाहन किया है.
साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से एक एनिमेटेड क्लिप जारी करते हुए मास्क का प्रयोग करने, साबुन अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए हाथों को धोने तथा सोशल डिस्टंसिंग का पालन करने को लेकर जनजागृति अभियान शुरू किया गया है.