कोरोनादेश दुनिया

देश में ३९ लाख के पार पहुंची कोरोना की रफ्तार

बीते २४ घंटे में ८३ हजार नए मामले सामने आए

नई दिल्ली/दि.४– भारत में कोरोना वायरस का कहर अब इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि, हर दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा लाख को पार कर रहा है. देश में महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या 39 लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 83 हजार 341 नए मामले सामने आए हैं और 1096 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि, लगातार दूसरे दिन कोरोना के 83 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 39 लाख 36 हजार 748 हो गई है. इनमें से 68 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लाख 37 हजार 152 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अभी भी दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है.
एक दिन में कुल 66,659 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 77.15 प्रतिशत हो गई है. पिछले कई महीनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रतिदिन रिकवरी की संख्या बढऩे के साथ ही भारत ने लगातार आठवें दिन 60,000 से अधिक रिकवरी दर्ज की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सक्रिय मामलों में मात्र दो प्रतिशत मामले वेंटिलेटर पर हैं, दो प्रतिशत आईसीयू में है और 3.5 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. यह स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल (Standard treatment protocol)  के आधार पर शुरुआती पहचान, अस्पताल में जल्द भर्ती और प्रभावी क्लिनिकल मैनेजमेंट के कारण संभव हो पाया है.
महाराष्ट्र में कुल 8,43,844 मामलों और 25,586 मौतों के साथ देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 4,65,730 मामले और 4,200 मौतें हुईं हैं. इन दोनों राज्यों के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का स्थान है. वहीं ढ्ढष्टरूक्र के मुताबिक, देश में 4 सितंबर तक चार करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. गुरुवार को एक दिन में 11 लाख 69 हजार 765 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button