कोरोनामहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में दम तोड़ने लगा कोरोना वायरस?

17 महीने में पहली बार मिले इतने कम केस

मुंबई /दि.१-राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 809 नए केस सामने आए। 2 मई, 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में इतने कम कोरोना केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में महामारी से एक दिन में 10 लोगों की जान गई है. 809 नए के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 66,11,887 पहुंच गया है जबकि अभी तक 1,40,226 लोगों की मौत हुई है.

बता दें 2 मई 2020 को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 केस सामने आए थे। वहीं, एक दिन पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1172 नए मामले और 20 लोगों की जान गई थी. पिछले 24 घंटे में कुल 1991 मरीजों की छुट्टी दी गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 15552 एक्टिव केस हैं जबकि अभी तक 64,52,486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र की केस रिकवरी दर अब 97.59 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.

15 जिलों और 9 नगर निगमों में कोई नया केस नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा है कि राज्य में अब तक किए गए जांचों की संख्या 6,27,52,687 हो गई है जिसमें पिछले 24 घंटे में 85,476 नमूनों की जांच की गई, जो हाल के दिनों में सबसे कम है. राज्य के 15 जिलों और 9 नगर निगमों में सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया. इसके अलावा कई जिले और नगर निगम ऐसे भी जहां पर नए मामलों की संख्या इकाई तक ही रही। वहीं, राजधानी मुंबई में सबसे अधिक 285 नए केस मिले.

कई जिलों में 10 से भी कम केस मिले

कुछ बड़े जिलों की बात करें तो राजधानी मुंबई में 258 नए केस मिले जबकि अहमदनगर में 74 मरीज मिले. वहीं, पुणे में कोरोना वायरस के 187 केस सामने आए. महामारी शुरू होने के बाद नागपुर के क्षेत्रों में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले. नासिक में 132, कोल्हापुर में 28 और लातूर में 18, औरंगाबाद में 10 और अकोला में एक केस मिला है.

Related Articles

Back to top button