कोरोनादेश दुनिया

एक दिन में सबसे ज्यादा 90,632 मामले आए सामने

संक्रमितों का आंकडा पहुंचा 41 लाख के पार

नई दिल्ली/दि.६कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 41,13,811 हो गई है. वहीं इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 73,642 मरीज इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं. यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है.
अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है. देश में इस वक्त मामले 8,62,320 एक्टिव हैं. यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं.ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट बढ़ोतरी के साथ 77.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले दो दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. 20.96 फीसदी मरीज एक्टिव हैं और डेथ रेट 2 फीसदी के नीचे (1.71 प्रतिशत ) बरकरार है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत हो गया है.

Related Articles

Back to top button