निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने किया पूर्व झोन क्र. 3 का निरीक्षण

नागरिकों से की स्वच्छता को लेकर चर्चा

* अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती/ दि.2– मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा- चांडक ने मंगलवार 1 जुलाई को पूर्व झोन क्रमांक 3 कार्यालय, दस्तुर नगर क्षेत्र, छत्री तालाब रोड की स्वच्छता का निरीक्षण किया. और क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व झोन क्रमांक – 3 कार्यालय का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और मुख्यालय की संरचना तथा विभागोें की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. मनपा आयुक्त शर्मा ने उक्त स्थान पर अधिकारियों के लाउंज और कर्मचारी बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर जानकारी ली और उक्त झोन के कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग कर नागरिकों को सहयोग करने के भी निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने संपत्ति कर विभाग की भी समीक्षा की. शहर का एक बडा हिस्सा सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग, मजीप्रा, बिजली विभाग , एमआयडीसी, रेलवे के अधिकार क्षेत्र में है और शहर के स्वच्छता में उनकी सक्रीय भागिदारी बहुत जरूरी है. इसके लिए शहर की रैकिंग के लिए इन प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारियों के सफाई पर बारिकी से ध्यान देना उनकी जिम्मेदारी है. इसके लिए सौम्या शर्मा ने इन प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारियों की स्वच्छता बैठक आयोजित करने और उनकी मानसीक भुमिका तैयार करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त शर्मा ने अधिकारियों को सफाई में सुधार के लिए भौतिक स्थल का दौरा करने और सुधार के अनुरूप बदलाव करने के निर्देश दिए शहर के सौंदर्यीकरण के साथ- साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की सला देते हुए मनपा आयुक्त ने नागरिकों को शहर में आनेवाले पर्यटकों के लिए सुखद तरिके से चौराहे, खुले स्थान और कचरा पेटी हटाए गए क्षेत्रों के रूप में नई अवधारणाओं को लागू करने के निर्देश उन्होंने दृढता के साथ कहा कि, शहर की विशिष्ट को उजागर करनेवाली नई अवधारणओं को शहर के सौंदर्यीकरण के लिए लागु किया जाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि, सभी को जो सफाई का काम सौंपा गया है उसे इमानदारी के साथ करना चाहिए वें स्वयंम भी घुम-घुमकर सफाई का निरीक्षण करेगी. सफाई के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होने स्वच्छ सर्वेक्षण के टुल किट के अनुसार प्रत्येेक मुद्दे पर की जानेवाली अपेक्षित कारवाई की समीक्षा की. इसमें सार्वजनिक एवं सामुहिक शौचालयों की सफाई , तालाबों एवं नालों की सफाई, अपशिष्ट वर्गिकरण एवं संग्रहण अपशिष्ट परिवहन तथा प्रसंस्करण , मलबा निष्कासन, सिवेज प्रबंधन आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
मनपा आयुक्त शर्मा ने स्पष्ट किया कि कार्य सिध्दांत के अनुसार नियमित भौतिक निरीक्षण एवं आवश्यक सुधार अपनाएं जाने चाहिए. स्वच्छता प्रबंधन में नागरिकोें की प्रतिक्रीया का बहुत महत्व है. शहर के स्वच्छता प्रेमी हमेशा शहर में स्वच्छता गतिविधियों में उत्साहपूर्ण भाग लेते है. विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित कर अधिक से अधिक नागरिकों की उनमें भागीदारी निश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए. निरीक्षण के दौरान सौम्या शर्मा ने नागरिकों से स्वच्छता को लेकर चर्चा भी की. इस समय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नितीन बोबडे, योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, कुंदन हडाले, श्वेता बोके आदि उपस्थित थे.

Back to top button