निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने ईटीसी सेंटर और शाला का किया जायजा
सुविधाओं से युक्त बनाने के दिए निर्देश

अमरावती/दि.3-मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने ईटीसी सेवा एवं सुविधा केंद्र (भौतिक उपचार केंद्र), आइसोलेशन अस्पताल, अंबिका नगर अस्पताल और मनपा स्कूल का औचक निरीक्षण किया.
ईटीसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि दिव्यांग विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेंटर में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए सजग रहने तथा सेंटर को सभी सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम तथा सरकार के माध्यम से इसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.
आयुक्त ने अंबिका नगर और आइसोलेशन अस्पताल की योजना का भी निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति, उपलब्ध दवाइयां, मरीजों के लिए सुविधाएं, भवन का स्वरूप आदि पर गहन चर्चा की. आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों को साफ-सुथरा और दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए.
आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मनपा स्कूल का भी निरीक्षण किया. स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं, शिक्षकों की संख्या, विद्यार्थियों की संख्या और स्कूल में भौतिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. शिक्षकों से बातचीत करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास करने की अपील की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थी ही शिक्षा का केंद्र बिंदु हैं और उनकी प्रगति शिक्षकों की जिम्मेदारी है. स्कूल में खेल के मैदान, कक्षा-कक्ष, शौचालय, शिक्षण सामग्री और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत निरीक्षण किया गया. आयुक्त ने स्कूल में गुणवत्तापूर्ण और मानक शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी.
इस दौरे के दौरान उपायुक्त योगेश पिठे, सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, डॉ. देवेंद्र गुल्हाने, डॉ. अश्विनी खडसे और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.





