नगरसेवक शिरभाते दंपत्ति का सत्कार

इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स का उपक्रम

अमरावती/ दि. 19 -इन्स्टीट्ूट ऑफ इंजीनियर्स ने शनिवार को अपने संगठन सभासद प्रा. डॉ. संजय शिरभाते का महापालिका चुनाव विजय उपलक्ष्य पत्नी सारिका संजय शिरभाते के साथ स्नेहिल सत्कार किया. इस समय प्रा. विजय काले, प्रा. भालचंद्र घोंगडे, विवेक पडोले, अरविंद गावंडे, संजय बढे, डॉ. प्रताप निकम, जयंत हरणे और अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
प्रा. डॉ. शिरभाते दूसरी बार नगरसेवक चुने गये हैं. उन्होंने अपने सामाजिक और विविध उपक्रम जारी रखे. जवाहर गेट प्रभाग 14 की ड सीट से नगरसेवक बने संजय शिरभाते का अभियंता भवन में सत्कार किया गया. समस्त अभियंता बंधुओं ने उन्हें शानदार कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. सारिका शिरभाते ने मनोगत व्यक्त करते हुए अपने इन्स्टीट्ूट ऑफ इंजीनियर्स के सभी बांधव के सहकार्य हेतु आभार व्यक्त किया. इस समय काउंसिल सदस्य चेअर मैन सुनील राठी, आनंद जवंजाल, सचिव राम विघे, गणेश बारब्दे, डॉ. संदीप काले, हरीश मोहोड, प्रदीप कोल्हे, जीवन सदार, भरत देशमुख और अन्य की उपस्थिति रही.

Back to top button