रिश्वतखोर ग्रामसेवक एसीबी के जाल में
घरकुल मंजूरी के लिए ले रहा था 15 हजार की रिश्वत

भंडारा/दि.5 – प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी की सूची का नाम पहले चरण में मंजूर कर देने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेनेवाले ग्रामसेवक को भंडारा एसीबी दल ने रंगे हाथ पकड लिया. यह बडी कार्रवाई गुरूवार 4 दिसंबर को मोहाडी तहसील के विहिरगांव में की गई. गिरफ्तार ग्रामसेवक का नाम प्रफुल्ल रतन गिरी (46) हैं.
ग्रामसेवक गिरी ने मई 2025 में विहिरगांव में घरकुल बाबत सेल्फ सर्वे किया था. उस समय शिकायतकर्ता के पिता के घर का भी सेल्फ सर्वे हुआ था. सेल्फ सर्वे होने के बाद विविध चरणों में संबंधितों के घरकुल मंजूर होनेेवाले थे. शिकायतकर्ता के पिता का घरकुल सूची में पहले चरण में नाम मंजूर कर देने के बदले ग्रामसेवक गिरी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. लेकिन शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा न रहने से उसने भंडारा एसीबी विभाग के पास शिकायत दी. जांच के दौरान ग्रामसेवक प्रफुल्ल गिरी ने उनके कार्यालय में पंचो के सामने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग स्वीकारने की सहमती दर्शायी. कार्रवाई के दौरान ग्रामसेवक गिरी को एसीबी के दल ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. उसके खिलाफ मोहाडी थाने में मामला दर्ज किया गया हैं.





