फाईबर टॉयलेट व हाईड्रोलिक ऑटो खरीदी में हुए भ्रष्टाचार की हो जांच
युवक कांग्रेस ने मनपा आयुक्त से की मांग

अमरावती/दि.30 – फाईबर टॉयलेट व हाईड्रोलिक एपे ऑटो की खरीदी के पुराने मामले में हुए भ्रष्टाचार की जांच करते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग युवक कांग्रेस द्वारा आज मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को सौंपे गए ज्ञापन के जरिए की गई. साथ ही इस समय स्वच्छता अभियान के लिए आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा उठाए जा रहे ठोस व सकारात्मक कदमों एवं मनपा के विविध मामलों को लेकर दिखाई जा रही पारदर्शकता के लिए युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त आयुक्त सौम्या शर्मा का अभिनंदन भी किया.
इस समय मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में युवक कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि, फाईबर टॉयलेट खरीदी के मामले में बडे पैमाने पर अनियमितता व आर्थिक अपव्यय होने के स्पष्ट संकेत मिले है. साथ ही स्वच्छता विभाग हेतु 90 नग एपे ऑटो की खरीदी और उन पर हाईड्रोलिक मशीन लगाने की प्रक्रिया में भी गंभीर आर्थिक घोटाला होने की जानकारी सामने आ रही है. कुछ मामलो में पुलिस द्वारा जांच-पडताल करते हुए कुछ पूर्व नगरसेवकों के साथ-साथ मनपा के अधिकारियों से पूछताछ भी की जा चुकी है. परंतु मनपा की ओर से अब तक किसी भी मामले को लेकर अधिकृत पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है. यह अपने-आप में बेहद गंभीर मामला है. अत: ऐसे मामलो में आयुक्त ने व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हुए जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित करनी चाहिए. साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर प्रशासकीय व कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी करने चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय जिला कांग्रेस औद्योगिक सेल के अध्यक्ष समीर जवंजाल, युवक कांग्रेस के अमरावती विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वैभव देशमुख, प्रदेश सचिव योगेश बुंदिले, एनएसयूआई के शहराध्यक्ष संकेत साहू सहित आकाश धुराटकर, आकाश गेडाम, शुभम बांबल, सौरभ तायडे, धनंजय बोबडे, श्रेयस धर्माले के साथ ही युवक कांग्रेस व एव एनएसयूआई के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





