निजी खरीदी में कपास को मिला 7,101 का भाव

दिवाली आ गई, फिर भी सरकार खरीदी शुरू नहीं

धामणगांव रेलवे/दि.13 – अक्तूबर इस वर्ष कपास की बुआई जून महीने में होने से तहसील में बेचनी (तोडाई) का मौसम पहले ही शुरू हो गया हैं. इसी क्रम में तहसील के अग्रवाल नेचरल फाइबर केंद्र में शुक्रवार को कपास की निजी खरीदी की शुरूआत की गई. शुभारंभ के अवसर पर जलगांव आर्वी के किसान आकाश भोसले के मुहूर्त के कपास को 7,101 प्रति क्विंटल का भाव मिला.
इस वर्ष समय पर मानसून के आगमन के कारण खरिफ की बुआई समय पर हुई, जिससे दशहरे से पहले ही कपास की तोडाई शुरू हो गई. इसी के तहत अग्रवाल नेचरल फाइबर में शुक्रवार को कपास की निजी खरीदी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक राधेश्याम चांडक, प्रदीप राठी रितेश राठी, पवन राठी, मधुर राठी, प्रकाश राठी, सूरज लोया, प्रवीण पनपालिया, मुकेश पनपालिया, पंकज लोया, रूपेश वानखेडे, सागर बानोडे, नितिन गंगन, सचिन राठी, नंदकिशोर लाहोटी, उमंग अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित किसान, व्यापारी और आढतिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Back to top button