भातकुली में कपास खरीदी का शुभारंभ
महालक्ष्मी जीनिंग एंड प्रेसिंग में रवि राणा की विशेष उपस्थिति

अमरावती /दि.25 – स्थानीय महालक्ष्मी जीनिंग एंड प्रेसिंग में कपास खरीदी का शुभारंभ विधायक रवि राणा की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर महालक्ष्मी जीनिंग एंड प्रेसिंग के मालिक अनिकेत कोकाटे, सुशांत कोकाटे, मंगेश इंगोले, श्रीकृष्ण बेलमारे, गुरूजी सुभाष पाटिल, मंगेश घाटे आदि सहित बडी संख्या मेंं मान्यवर उपस्थित थे.15 कास्तकारों ने किसानों के गाडियों भरकर लाई तथा बाहर 7 हजार रूपए भाव होने पर भी विधायक महोदय ने 7 हजार 500 रूपए भाव निर्धारित करके 7 दिन दिवाली ऑफर के रूप में किसानों के लिए घोषणा की. कपास 7 हजार 500 रूपए के भाव से यहां जीनिेंग में खरीदा जाएगा, ऐसा आवाहन इस अवसर पर महालक्ष्मी के माध्यम से किया गया हैं. इनमेंं प्रमुख रूप से जीनिंग प्रेसिंग के मालिक मंगेश इंगोले, सुशांत कोकाटे, अनिकेत कोकाटे ने भी स्वीकृति देकर विधायक महोदय के शब्दों केा मान दिया. अनेक किसान, व्यापारी आदि ने अंत में स्नेह भोजन क लाभ उठाया





