कपास खरीदी की समय सीमा चूक गई
खरीदी 15 अक्तूबर को थी

* पूरे जिले में अभी तक एक भी केंद्र नहीं खुुला
अमरावती /दि.20 – ’सीसीआई’ द्वारा 1 सितंबर से 31 अक्टूबर के दौरान मोबाइल ऐप के ज़रिए कपास पंजीयन शुरू हो गया है. ज़िले ने 15 अक्टूबर से कपास ख़रीदी की समय-सीमा तय की थी. लेकिन अभी तक एक भी केंद्र शुरू नहीं हुआ है. मालूम हो कि ज़्यादातर केंद्रों के पास लॉगिन, पासवर्ड और आईडी नहीं है.
सीसीआई से कपास की खरीद के लिए, किसानों का मोबाइल ऐप ’कॉटन किसान’ के माध्यम से पंजीकरण करके एक स्लॉट का चयन किया जाता है. इससे पहले, किसानों द्वारा दिए गए दस्तावेज़ों की कृषि उपज मंडी समिति द्वारा जाँच और सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद किसानों का उनके द्वारा चुने गए स्लॉट में पंजीकरण किया जाएगा. इससे किसानों को एक निश्चित अवधि के दौरान कपास केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा होगी.
* बारिश, बादल, कीडो का हमला
पिछले दो-ढाई महीनों से लगातार बारिश, बादल छाए रहने और धूप न निकलने के कारण कपास पर बड़ी संख्या में कीटों और बीमारियों का प्रकोप हुआ है. इनमें बॉलवर्म और बॉलवर्म का प्रकोप और फफूंद जनित रोगों का हमला भी शामिल है. इसके चलते जहां कपास का औसत उत्पादन कम हुआ है, वहीं कटार्ई की दर भी बढ़ गई है.
* कटाई में भी कीमतों में बढ़ोतरी
इस साल प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण कपास के दाने गिर गए हैं और कुछ इलाकों में तो दाने बन गए हैं. मिट्टी में नमी बढ़ने के कारण कपास के दाने अभी तक नहीं फूटे हैं. इसलिए किसानों के पास ज़्यादा कपास नहीं है. ऐसे में कपास का दाम पहले ही 10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. किसान मुश्किल में हैं क्योंकि दाम कम हैं और उत्पादन लागत बढ़ गई है.





