काउचपफी फर्नीचर, ड्रीमलैंड में हुआ शुरु

‘अभी नहीं, तो कभी नहीं’ सेल

अमरावती/दि.16 –  भारत के सबसे बडे प्रीमियम फर्नीचर और एक्सक्लूसिव गिफ्ट मॉल काउचपफी फर्नीचर्स, ड्रीमलैंड (1 लाख वर्ग फुट में फैला) ने ग्राहकों के लिए जबदस्त ऑफर के साथ ‘अभी नहीं, तो कभी नहीं’ सेल शुरू किया है
* मुख्य ऑफर्स
25,000 रुपये से अधिक मूल्य के फर्नीचर (सोफा, डाइनिंग टेबल, बेडरूम सेट) की खरीद पर 25,000 रुपये मूल्य का एक रिक्लाइनर मुफ्त पाएं
सेंटर टेबल, बेड या वॉर्डरोब की खरीद पर 5,000 रुपये मूल्य की एक मुफ्त ऑफिस चेयर प्राप्त करें, विशेष 10,000 वर्ग फुट कार्यालय फर्नीचर शोरूम में 1 विजिटर चेयर खरीदें और एक और चेयर मुफ्त पाएं.
गेमिंग चेयर, ऑफिस चेयर, विजिटर चेयर, ऑफिस टेबल, कॉन्फरन्स टेबल, वेटिंग लाउंज चेयर, एयरपोर्ट सौफा, सभी एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं.
* एक्सक्लुसिव गिफ्ट आर्टिफॅक्ट गैलरी
देवताओं की मूर्तियों, आधुनिक कला, घडियां, फूलों और फूलदानों, पीतल और लकडी के गिफ्ट आर्टिकल्स, 14,990 मूल्य के गिफ्ट आर्टिफॅक्ट्स की खरीद पर 5,000 की ऑफिस चेयर मुफ्त.
* नवीन आकर्षण – डेली लक ड्रॉ
काउचपफी पर हर शाम 8 बजे लाइव लकी ड्रा होगा, काउचपफी पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा कूपन मिलेगा. विजेता को एक विजिटर चेयर पूरी तरह निःशुल्क दी जाएगी.
बजाज ईजी फाइनेंस सुविधा उपलब्ध, अब आसान शर्तों पर करें शॉपिंग. काउचपफी फर्नीचर, ड्रीमलैंड के संचालक अनिल कुमार अग्रवाल और उनके पुत्र अमित अग्रवाल ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे उनके शोरूम काउचपफी फर्निचर्स, ड्रीमलैंड, रहाटगांव रोड, अमरावती में आएं और इन अनूठे ऑफरों और दैनिक लकी ड्रॉ का लाभ उठाएं.

 

Back to top button