पार्षद संजय मोटवानी का निधन

प्रतिनिधि/ दि.३०
चांदुर रेलवे– यहां के नगरपरिषद के भाजपा गुटनेता, पार्षद, तहसील स्वाभिमानी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष, जिला मराठी पत्रकार संघ व अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के सदस्य संजय मोटवानी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. इस समय वे ४२ वर्ष के थे. बताया जाता है कि वे काफी दिनों से कैंसर की बीमारी से लड रहे थे. आज शाम ४ बजे उनके पार्थीव पर अंत्यविधि की गई. वे अपने पीछे माता-पिता, दो भाई, पत्नी, दो बेटी ऐसा भरापुरा परिवार छोड गए है. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में भारी क्षति पहुंची है. शहर में दुख व्यक्त किया जा रहा है.





