कोयले से भरे ट्रक की टक्कर, दम्पति की मौत
तीन बच्चे हुए अनाथ

यवतामल/दि.2 – मुंगोली खदान से कोयला भरकर निकले ट्रक की टक्कर में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना रविवार 30 नवंबर की शाम वणी तहसील के कोलगांव के पास घटित हुई. इस घटना में मृत दंपति के तीन बच्चे अनाथ हो गए है. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है. मृतकों के नाम बंडू बालाजी जिल्हेवार (58) और सुशीला बडू जिल्हेवार (51) है.
जानकारी के मुताबिक जिल्हेवार दंपति कोलगांव साखरा में रहते थे. रविवार को काम बंद रहने से दोनों पति-पत्नी विवाहित बेटी को मिलने के लिए आवालपुर गए थे. वापस लौटते समय शाम को मुंगोली खदान से कोयला भरकर आ रहे अज्ञात ट्रक ने दुपहिया को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी दुपहिया के साथ ट्रक के नीचे कूचले गए. इस घटना के बाद संतप्त नागरिकों ने 6 घंटे यातायात ठप कर दिया. मांग मंजूर होने तक शव न हटाने की भूमिका भी इस दौरान विधायक संजय देरकर, शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख संजय निखाडे को वेकुली प्रशासकी तरफ से मांगे मंजूर किए जाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद रात 1.30 बजे शव पोस्टमार्टम के लिए वणी के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.





