खेती के विवाद पर चचेरे भाई ने चाचा और भाई की हत्या के बाद कर ली आत्महत्या

वर्धा जिले के नीमसडा गांव की घटना

वर्धा/दि.28 – वर्धा जिले के निमसड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. खेत को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने अपनी चाची और चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस दोहरे हत्याकांड और आत्महत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में साधना सुभाष मोहिजे (55) और उसका बेटा नितिन सुभाष मोहिजे (27) शामिल हैं. दोनों की हत्या उनके भतीजे महेंद्र मोहिजे ने की. पुलिस जांच के मुताबिक महेंद्र और नितिन के बीच पिछले कुछ दिनों से खेती के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. गांव में कुछ जमीनों के पट्टे को लेकर भी तनाव बढ़ गया था.
बताया जाता है कि, पिछले कुछ दिनों से खेती की जमीन के बंटवारे और ठेके पर खेती को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि महेंद्र मोहिजे ने गुस्से में आकर नितिन और उसकी मां साधना पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और दोनों की मौके पर ही हत्या कर दी. हत्या के बाद महेंद्र ने खुद भी जहर खा लिया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अल्लीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल चौहान ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए वर्धा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेंद्र मोहिजे यह साधना मोहिजे का भतीजा था, जबकि नितिन मोहिजे उसका चचेरा भाई था. खेत के मालिकाना हक और आमदनी के बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है और पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान ले रही है.

Back to top button