खेती के विवाद में चचेरे भाई की हत्या
रिसोड तहसील के कवठा गांव की घटना

वाशिम प्रतिनिधि/दि.२० – यहां से पास ही स्थित तिवसा तहसील अंतर्गत कवठा सरनाईक गांव में १९ नवंबर को अपरान्ह खेती को लेकर पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में कुछ लोगों ने अपने सगे चचेरेभाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की शिनाख्त रवि प्रल्हाद सरनाईक (३५) के रूप में हुई है. वहीं इस घटना दो अन्य लोग घायल हुए है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है. जानकारी के मुताबिक कवठा गांव निवासी अनिता व रवि सरनाईक नामक दम्पत्ति की गांव से ही लगकर डेढ एकड खेती है. वहीं उनके पडोस में रवि के चाचा नारायण सरनाईक का खेत है. जहां पर खेतीबाडी का कामकाज नारायण सरनाईक का बेटा राजू सरनाईक संभालता है, लेकिन राजू सरनाईक आये दिन खेती से संबंधित किसी न किसी बात को लेकर अपने चचेरेभाई रवि सरनाईक व संजय सरनाईक सहित भाभी अनिता सरनाईक से झगडा करता था और गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया करता था. १९ नवंबर को भी राजू सरनाईक ने रवि के घर आकर उसे गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस समय अनिता सरनाईक ने बीचबचाव करने का प्रयास किया. लेकिन राजू ने गांव में ही रहनेवाले गणेश सावसुंदर (३४) व गोपाल कोल्हे (३६) के साथ मिलकर रवि सरनाईक के साथ जबर्दस्त मारपीट की और झगडा छूडाने हेतु बीच में आये संजय सरनाईक व प्रल्हाद सरनाईक से भी मारपीट की गई. इस समय गांव के अन्य लोगों ने मध्यस्थता करते हुए यह झगडा छूडाया और इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रवि सरनाईक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन अकोला के जिला अस्पताल में रवि सरनाईक की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता सरनाईक की शिकायत पर रिसोड पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा ३०२, ३२५, ३२३, ५०२, ५०६ व ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार है. मामले की जांच रिसोड पुलिस द्वारा की जा रही है.





