केमिस्ट भवन में हुआ कोविड जांच शिबिर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसो. द्वारा शहर सहीत जिले के सभी केमिस्ट, ड्रगिस्ट एवं फार्मासिस्ट के लिए बुधवार 31 मार्च की सुबह 10.30 बजे केमिस्ट भवन में कोविड जांच शिबिर का आयोजन किया गया. निगमायुक्त प्रशांत रोडे व मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले से चर्चा उपरांत संगठन के अध्यक्ष सौरभ मालाणी ने इस कोविड जांच शिविर का आयोजन करवाया था. इस शिबिर में अपनी कोविड टेस्ट करवाने हेतु बडी संख्या में शहर के केमिस्ट, ड्रगिस्ट व फार्मासिस्ट उपस्थित थे.
आयोजन की सफलतार्थ संगठन के राजा नानवानी, मनोज डफले, तुषार कासट, रितेश बुब, सूयोग लढ्ढा, अंशुल अग्रवाल, सुरेश खत्री, आशिष जयस्वाल तथा रणरागिणी महिला फार्मासिस्ट फाउंडेशन (महाराष्ट्र) की अध्यक्षा भारती मोहोकार ने महत प्रयास किये..





