गौसेवा ही राष्ट्रसेवा – श्याम महाराज

गोकुलम गौरक्षण में वसु बारस मनाई गई

* प्रस्तुत किया गया गौमाता महिमा गान
अमरावती/ दि.19 – गोकुलम गौरक्षण संस्था नांदुरा में वसु बारस का कार्यक्रम भक्तिभाव से प्रसिध्द प्रवचनकार श्याम नारायण महाराज की उपस्थिति में मनाया गया. अध्यक्षता माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने की. इस समय श्याम महाराज ने गौ माता का धार्मिक महत्व, आर्थिक महत्व, सामाजिक महत्व विषद किया.
उन्होंने कहा कि गौ माता मनुष्य की सभी इच्छाएं पूर्ण करनेवाली कामधेनू है. गौमाता का दूध दही, घी, गौधन, गौमूत्र अर्थात पंचगव्य अमृत समान होता है. घरों में केवल देशज गायों के दूध और घी का उपयोग करने का आवाहन उन्होंने किया. उसी प्रकार आपाधापी के जीवन में गौपालन संभव न होने से गौकुलम गौरक्षण में एक गाय का पालकत्व लेकर गौपालन का पुण्य प्राप्त करने का आवाहन भी महाराज श्री ने किया. गौमाता की महिमा उन्होंने गीत के माध्यम से बतलाई. इस समय अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल और कार्यक्रम रामेश्वर गग्गड ने भी विचार रखे.
संचालन ललिता सिंघवी ने किया. प्रस्तावना विनय बोथरा ने रखी. डू. हेमंत ुमुरके, डू. करूणा मुरके, पं. देवदत्त शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, जवाहर गांग, मनोज गांग, अनिल तारेकर, टांक, डॉ. अग्रवाल, अशोक मूंधडा, नवीन चोरडिया, शैलेश जाजू, डागाजी, राजू महेन्द्र, किसन बोरले, ओम नारायण लाहोटी, ओम नावंदर, प्रकाश काकाणी, प्रकाश तारेकर, किशोर देशमुख, एड महल्ले, गिरीश भैया, सुभाष काबरा, सतीश भैया, डॉ. मुलमुले, आशा लाहोटी, डॉ. अशोक कांडे, डॉ. स्नेहल राठी आदि अनेक सेवाभावी लोगों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. कार्यक्रम का प्रारंभ गाय बछडे की पूजा और आरती से किया गया.

Back to top button