करंट लगने से गोवंश की मौत
धारणी तहसील के कोठा ग्राम की घटना

धारणी/दि.24 – गांव में गिरे विद्युत प्रवाहित तार के कारण हरी गायन नामक व्यक्ति की गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गई. अनेक बार शिकायत करने के बावजूद वितरण कंपनी द्बारा अनदेखी किए जाने से यह घटना घटित हुई.इस कारण ग्रामवासियों में तीव्र रोष व्याप्त है.
ग्रामवासियों के कहे मुताबिक घर से सटकर स्थित सडक पर विद्युत तार जमीन पर पडे थे. इस बाबत संबंधित अधिकारियों का ध्यान केंद्रीत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिणाम स्वरूप सोमवार 23 सितंबर को सुबह हरी गायन की गाय वहां से जा रही थी तब तार का स्पर्श होने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घना के बाद ग्रामवासी आक्रामक हो गए. उन्होंने कंपनी के विरोध में तीव्र रोष व्यक्त किया. विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण मवेशी समेत मनुष्य की जान को खतरा निर्माण हो गया है. जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई करे अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामवासियों ने दी है.





