सीपी अरविंंद चावरिया ने जारी किए बेहद सख्त निर्देश

एमडी ड्रग्ज तस्करी में शामिल किसी को नही बक्शा जाएगा

* नजर अंदाज करनेवाले थानों पर होगी कडी कार्रवाई
अमरावती/दि.29 – अमरावती शहर पुलिस ने अब एमडी ड्रग्ज की तस्करी व बिक्री के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते शहर पुलिस ने पहली बार शहर से बाहर जाकर करीब 2 हजार किमी की दूरी तय करते हुए एमडी ड्रग्ज तस्करी के एक बडे सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपने अधिनस्त सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि, ड्रग्ज तस्करी के मामले में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाए. साथ ही साथ सीपी चावरिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी पुलिस थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा ड्रग्ज तस्करी के मामले की अनदेखी की जाती है तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने एमडी ड्रग्ज तस्करी के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ ही एमडी ड्रग्ज तस्करों के विरूध्द एक के बाद एक धडाधड कारवाई करते हुए ड्रग्ज तस्करी में लिप्त रहने वाले कई नामचिन रहनेवाले लोगों को जेल की हवा खिलाई है. जिसके चलते ड्रग्ज तस्करी में लिप्त रहनेवाले लोगों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. वहीं अपराध शाखा युनिट- 2 के दल द्बारा 2 हजार किमी का पिछा करते हुए वाशिम जिले से एमडी ड्रग्ज सप्लायर को पकडे जाने की कार्रवाई किए जाने के चलते शहर पुलिस के हौसले बुलंद है. अमरावती शहर पुलिस एमडी ड्रग्ज तस्करी के नेटवर्क को अपना लक्ष बनाकर चल रही है. साथ ही साथ पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने एमडी ड्रग्ज तस्करोंं की जल्द से जल्द नकेल कसने की बात कही है. इसके चलते एमडी ड्रग्ज तस्करी के धंदे में लिप्त रहनेवाले कई तुर्रमखां अब पुलिस के रडार पर आ चुके है. जिन पर सिकंजा कसने की पूरी तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ बाहर से अमरावती शहर में एमडी ड्रग्ज की खेप भेजनेवालों पर नजर रखी जा रही है.
* एक के बाद एक धडाधड हो रही कार्रवाई
विशेष उल्लेखनिय है कि अपराध शाखा व नागपुरी गेट पुलिस सहित सीआईयू पथक द्बारा एमडी ड्रग्ज तस्करी के मामलों को लेकर एक के बाद एक धडाधड कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत शहर के कई नामचिन लोगोें को पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया है. साथ ही ऐसे लोगों से की जा रही पूछताछ के जरिए मिलनेवाले जानकारी के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करते हुए ड्रग्ज तस्करों के नेटवर्क ेको उजागर करती जा रही है.

Back to top button