सेवानिवृत्त कर्मियों को सीपी ने दी विदाई

सहपरिवार किया सत्कार

अमरावती/ दि. 29- पुलिस आयुक्तालय अमरावती शहर आस्थापना के आगामी 31 अगस्त को सेवा निवृत्त हो रहे पीएसआई नानाजी पत्रुजी चौधरी खोलापुरी गेट, रत्नाकर महादेव अडसपुरे यातायात शाखा, संजय गोपाल डाखोरे गाडगे नगर थाना और परिवहन विभाग के विलास रामेकर तथा नांदगांव पेठ थाने के संजय सगणे का विदाई समारोह आज मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ. सीपी अरविंद चावरिया के हस्ते महासंचालक का शुभ कामना पत्र, स्मृतिचिन्ह, शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र, पत्नी को साडी और पौधे का गमला देकर सत्कार किया गया.
सीपी ने सभी अधिकारी और अमलदारों को सुखी सुदृढ जीवन की शुभकामनाएं दी. शासकीय सुविधाओं के बारे में कोई दिक्कत रहने पर संपर्क करने का खुला आफर दिया. एसआरपीएफ के समादेशक सुशांत सिंह, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, सहायक आयुक्त गौरखनाथ जाधव, कार्यालय अधीक्षक आरती आठवले और सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी व कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे.

Back to top button