पांच पुलिस कर्मियों को सीपी चावरिया ने दी भावभिनी बिदाई
नियत आयुमान नुसार हुई पांचों की सेवानिवृत्ति

अमरावती/दि.31 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की सेवा में रहनेवाले पुलिस उपनिरीक्षक नीलकंठ श्रीराव, श्रेणी पीएसआई आरिफ हुसैन मुश्ताक हुसैन, एएसआई राजेश ढोके, एएसआई राजेंद्र करमनकर व एएसआई अविनाश कोकाटे आज 31 जुलाई को नियत आयुमाना नुसार सेवानिवृत्त हुए. जिसके चलते पुलिस आयुक्त कार्यालय के मिटींग हॉल में इन पांचों पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा समारोहपूर्वक भावभिनी बिदाई दी गई. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के हाथों सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को पुलिस महासंचालक का शुभकामना पत्र प्रदान करने के साथ ही स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल व सेवानिवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साथ ही उनकी पत्नीयों को साडी व पौधा देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुखद भविष्य हेतु शुभकामनाएं देने के साथ ही पुलिस आयुक्त चावरिया ने उन्हें सेवानिवृत्ति काल के दौरान सरकारी सुविधाओं के बारे में कोई भी दिक्कत रहने पर खुद से संपर्क करने हेतु कहा. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, पुलिस कल्याण शाखा की पीआई दिप्ती ब्राह्मणे व कार्यालय अधीक्षक आरती आठवले सहित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके परिजनों के साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





